रायपुर। इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केविन पीटरसन आज रायपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात की, जहां सीएम ने उन्हें बैट गिफ्ट किया. साथ ही केविन को रमन सिंह ने एक मोमेंटो भी गिफ्ट किया. दोनों के बीच थोड़ी देर तक बातचीत भी हुई.
केविन का ये दौरा बेहद खास है. दरअसल वो बेहद खास मिशन पर रायपुर आए हुए हैं. केविन पीटरसन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. केविन अनाथ जानवरों को बचाने और उनके रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम्स से जुड़े हुए हैं. उनका सरोई SAROI (सेव अवर राइनोस) प्रोग्राम पूरी दुनिया में जानवरों के संरक्षण के लिए बेहद लोकप्रिय है. वे अपने इस प्रोग्राम के जरिए न सिर्फ अफ्रीका के राइनोज को बचाने औऱ संरक्षण का काम कर रहे हैं, बल्कि दुनियाभर के अनाथ जानवरों को गोद लेने की मुहिम भी चला रहे हैं.
इसी कड़ी में केविन पीटरसन को रायपुर स्थित जंगल सफारी में एक अनाथ तेंदुए के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने इस तेंदुए के लिए कुछ करना चाहा. उन्होंने इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई और अब वे इस तेंदुए को गोद लेने जा रहे हैं.