स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के सीमित ओवरों के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले स्टार बल्लेबाज और टीम के कप्तान जोस बटलर को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. बटलर अभी भी पिंडली की चोट से जूझ रहे हैं.

इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए बटलर चोटिल हो गए थे. उन्होंने जुलाई के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. आखिरी बार बटलर ने साउथम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया था. इंग्लैंड की टीम अभी 7 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है. बटलर सीरीज के पहले 4 मैचों में खेलने से चूक गए. इसे लेकर मॉट ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि बटलर बाकी बचे तीनों मैचों में मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे.

आईसीसी ने मॉट क हवाले से कहा कि बटलर को फिटनेस हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप को देखते हुए हम उन्हें लेकर अभी जोखिम नहीं उठा सकते है. वह मैच खेलने के लिए थोड़ा उत्साहित है लेकिन हम कोशिश करेंगे और देखेंगे कि हम आगे क्या कर सकते हैं. शायद उन्हें आखिरी के 1-2 मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.

विश्व कप 2021 में खूब बोला था इंग्लिश कप्तान का बला

टी20 विश्व कप में इंग्लिश कप्तान बटलर की उपस्थिति उनकी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी. वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है. बटलर पिछले वर्ष दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर थे. उन्होंने 6 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 89.66 की औसत से 269 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 101 रन था.

देश को अपने खिलाड़ी आईपीएल 2022 के कारनामों को दोहराने की उम्मी

इस फॉर्म को जारी रखते हुए 32 वर्षीय बटलर ने आईपीएल 2022 में फाइनल खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 17 मैचों में 4 शतकों और इतने ही अर्धशतकों की मदद से 863 रन बनाए. इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि उनका स्टार बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े मंच (टी20 विश्व कप) पर अपने आईपीएल के कारनामों को दोहराएगा.