Joe root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था.

Joe root: इन दिनों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच की चौथी पारी में जो रूट ने नाबाद 23 रन बनाए और नया कीर्तिमान रचते हुए दिग्गज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब रूट टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जो रूट ने टेस्ट की चौथी पारी में अभी तक कुल 1630 रन बनाए हैं. वहीं तेंदुलकर के नाम 1625 रन दर्ज हैं.

चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

जो रूट – 1630 रन
सचिन तेंदुलकर – 1625 रन
एलिस्टर कुक – 1611 रन
ग्रीम स्मिथ – 1611 रन
शिवनारायण चंद्रपाल – 1580 रन

12000 से ज्यादा टेस्ट रन का आंकड़ा पार किया

जो रूट ने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक खेले गए 150 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 12777 रन बनाए हैं. उनके करियर में 35 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

डो रूट का खासियत क्या है?

जो रूट अपनी काबिलियत और धैर्य के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ माने जाते हैं. चाहे घरेलू मैदान हो या विदेशी, उनकी बल्लेबाजी हर जगह प्रभावशाली रही है. वह एक बार क्रीज पर टिकने के बाद गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन जाते हैं.