स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज ने जेम्स एंडरसन ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. एंडरसन ने आज पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी सभी से साझा की है. उन्होंने पोस्ट में बताया कि इस समर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स पर खेला जाएगा, ये मैच उनके करियर का आखिरी मैच होगा.
एंडरसन ने लिखा, “20 साल तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना शानदार रहा. मैंने बचपन से उस खेल को खेला जिसे मैं प्यार करता हूं. मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरने वाले एहसास को मिस करूंगा. लेकिन मुझे पता है कि ये संन्यास लेने और दूसरों को मौका देने का सही समय है, ताकि वह भी अपने सपने को जी सकें जिस तरह से मैंने जिया.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने एंडरसन से हाल ही में बात की थी और बताया था कि वह एशेज सीरीज 2025 को देखते हुए एंडरसन को टीम में नहीं देख रहे हैं। इस बात के लिए मैक्कलम न्यूजीलैंड से इंग्लैंड आए थे और उन्होंने एंडरसन को साफ बता दिया था कि वह अब टीम के भविष्य का हिस्सा नहीं होने वाले हैं.
एंडरसन का क्रिकेट करियर
इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने साल 2003 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उनका करियर तकरीबन 20 साल का रहा है. इंग्लैंड के लिए टेस्ट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. अभी तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 187 टेस्ट मैच खेले हैं और 700 विकेट अपने नाम किए हैं वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H