नई दिल्ली। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खत से फैली सनसनी की आग अब बॉलीवुड तक पहुंचने लगी है. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर शिवसेना सरकार को निशाने में लिया है. कंगना ने ठाकरे सरकार को ट्वीट कर इंडायरेक्टली कहा कि जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करेगा उसका पतन निश्चित है.
इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री ने 100 करोड़ वसूली का दिया टारगेट, परमबीर सिंह का आरोप, खतरे में शिवसेना सरकार
दरअसल, महाराष्ट्र में चल रहे ‘खत कांड’ को लेकर कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है. कंगना ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है’. अपने ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शिव सेना सांसद संजय राउत को टैग किया है.
महाराष्ट्र सरकार को खरी-खरी
इस ट्वीट में कंगना रनौत ने पालघर में जिन साधुओं की हत्या हुई थी, उनकी तस्वीर को ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार को खरी-खरी सुनाई है. कंगना ने इंडायरेक्टली सरकार पर अटैक किया है. ट्वीट में परमबीर सिंह, सीएम उद्धव ठाकरे समेत 4 लोगों को टैग किया है.
गृह मंत्री देशमुख ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सचिन वाजे को अनिल देशमुख ने उगाही करने के लिए कहा था. हालांकि, गृह मंत्री देशमुख ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है.
जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है #ParambirSingh #AnilDeshmukh #UddhavThackeray #SanjayRaut pic.twitter.com/lTmZFvEo9F
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 20, 2021
क्या है मामला
गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी की एंटीलिया इमारत के बाहर एक लावारिस SUV मिली थी, जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुईं. आरोप है कि एसयूवी में वाजे ने ही जिलेटिन रखा था. इन्हीं आरोपों के सिलसिले में वाजे एनआईए और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की जांच के घेरे में है. इस घटना के बाद पांच मार्च को ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत हो गई थी.
उद्धव ठाकरे सरकार पर मंडरा रहा खतरा
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खत से सनसनी फैल गई है. उन्होंने खत में राज्य के गृहमंत्री पर 100 करोड़ रुपए की वसूली टारगेट देने का आरोप लगाया है. इससे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार मुश्किल में आ गई है. उद्धव ठाकरे को भेजे गए आठ पेज के खत का असर सीधे मुकेश अंबानी केस पर तो पड़ेगा ही, इस लेटर से महाराष्ट्र में सरकार गिरने का भी खतरा बढ़ गया है.
बीजेपी अब शिवसेना के साथ बना सकती है सरकार !
बताया जा है कि परमबीर सिंह के इस खत के बाद शिवसेना और एनसीपी अपने रिश्तों पर सोचने मजबूर हो गई है. दूसरी तरफ बीजेपी शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.