नई दिल्ली। भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव प्रयागराज में भोजपुरी फिल्म ‘आशिकी’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनकी शादी की शूटिंग चल रही थी. प्रयागराज में वो मंडप में बैठे शादी करने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी दुल्हन श्रुति राव मंडप छोड़ कर भाग गईं. इस वक्त वहां कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत के बाद रिया की पहली फिल्म, जानें क्या है इस मूवी में…?
दरअसल, यह माजरा उनकी अपकमिंग फिल्म आशिकी का है. फिल्म के सीन में जब श्रुति राव भागीं तो मानो वहां कोहराम मच गया. दुल्हन का यूं भाग जाना, देखकर मानो लग रहा था, ये सब सच है, लेकिन ये पूरा मामला खेसारी लाल यादव की रियल लाइफ नहीं रील लाइफ का है. ये सीन प्रदीप के शर्मा की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म आशिकी का हिस्सा है.
मंडप से भागी श्रुति राव
दरअसल, फिल्म में मैरिज सीन फिल्माया जा रहा था. जहां खेसारी लाल यादव और श्रुति राव मंडप में बैठे हैं. श्रुति वहां से भाग जाती हैं. श्रुति राव फिल्म की सेकेंड लीड हैं. खेसारी लाल यादव के अपोजिट मेन रोल में आम्रपाली दुबे हैं. लेटेस्ट सीन से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में लव स्टोरी है.
लव ट्राएंगल स्टोरी के लिए करना होगा इंतजार
इस दौरान फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल भी मौजूद थे. हालांकि बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. के बैनर तले बन रही फिल्म आशिकी ने पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर ली हैं.