संभावना सेठ ने अपने सुपरहिट आइटम सॉन्ग से भोजपूरी सिनेमा को अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है. उनके डांस नंबर को देख के कई दूसरी डांसर्स पस्त होकर रह जाती हैं. संभावना का Dance देखने के लिए लोग थियेटर के सामने घंटो लाइनों में लगे रहते है.
उनके वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडया पर वायरल होते हैं. दो दिन पहले अपलोड किया गया संभावना सेठ का एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है.
इस वीडियो में संभावना और उनके पति ने SAIYAAN JI के गाने पर परफॉर्म किया है. संभावना (Sambhavna Seth) का धमाकेदार डांस वीडियो लाखों लोग अब तक देख चुके है.
उनका ये वीडियो यू-ट्यूब में ट्रेंड कर रहा है. अगर आपने भी ये धांसू Dance नहीं देखा तो एक बार इसे जरूर देखे.
पहले देखे उनकी कुछ खास तस्वीरें
जाने संभावना सेठ के बारे में कुछ खास बातें
वे भोजपुरी इंडस्ट्री के एक फेमस चेहरा हैं. उन्होंने भोजपुरी और बॉलिवुड की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन वह अपने आइटम डांस के लिए जानी जाती हैं. संभावना सेठ ने 22 फरवरी 2016 को ऐक्टर और डांसर अविनाश से सगाई की, जिसके बाद उन्होंने 14 जुलाई 2016 को अविनाश से शादी कर ली. उन्होंने ‘पागलपन’ नामक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलिवुड की बात करें तो वह फिल्म ’36 चाइना टाउन’ हिट ट्रैक ‘आशिकी में तेरी’ में दिखाई दी थीं और इसके बाद काफी फेमस हो गई थीं. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रही है और करीब 250 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में बतौर डांसर नजर आ चुकी हैं. संभावना दर्शकों के बीच अपने धमाकेदार डांस के लिए जानी जाती है लेकिन उनका स्टाइलिश लूक भी किसी धमाके से कम नहीं होता.