शब्बीर अहमद, भोपाल। शहडोल जिला कांग्रेस की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के निर्देश पर शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी का भंग किया गया है। शहडोल कांग्रेस शहर अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह (Shahdol District Congress President Azad Bahadur Singh) को भी पद से हटा दिया गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर आजाद बहादुर को पद से हटाया गया है। आजाद बहादुर पर एमपी नगरीय निकाय चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांटने के लगे थे। आजाद बहादुर का वीडियो भी वायरल हुआ था। अगले आदेश तक सुभाष गुप्ता को बनाया शहडोल का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
इधऱ पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर शासन-प्रशासन पर मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सरकार ने चुनाव में पुलिस, पैसा, प्रशासन के दुरुपयोग और बेईमानी से जीता है। भोपाल में सत्ता का खुला दुरुपयोग किया गया। कांग्रेस सदस्यों के टेंडर वोट गैरकानूनी तरीके से डाले गए। यहां तक की 2 सदस्य होते हुए भी भाजपा ने भोपाल जिला पंचायत जीत ली। इससे साफ समझा सकता है कि चुनाव में किस तरह सत्ता पक्ष ने पुलिस, पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग किया है।
कमलनाथ ने कहा कि उमरिया में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की पर्ची ही फाड़ दी और भाजपा को जीता दिया। इतना ही नहीं आगर मालवा में दोनों पर्ची भाजपा प्रत्याशी की डाल दी और कलेक्टर ने भाजपा प्रत्याशी की जीत घोषित कर दी। श्योपुर में कांग्रेस के अनुसूचित जाति के 2 सदस्यों का पुलिस के माध्यम से अपहरण करा कर कांग्रेश को अल्पमत में लाया गया और भाजपा को विजेता घोषित किया। सिवनी में कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन बिना कारण बताए रद्द कर दिया और भाजपा को जीता दिया गया। सीहोर में चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस के सदस्यों को पुलिस ने उठा लिया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक