शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की सरजमीं से चुनावी सियासत में अब औरंगजेब और जजिया कर की एंट्री हो गई है। गुना लोकसभा के अशोकनगर में सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की तुलना औरंगजेब से की। साथ ही कहा कि कांग्रेस कहती है कि हम विरासत टैक्स लगाएंगे यानी आप पर जजिया कर लगाया जाएगा, जो औरंगजेब के जमाने में लगाया जाता था। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में आपके पूर्वजों के द्वारा जो संपत्ति अर्जित की गई है, उसे लेना चाह रहे हैं। योगी ने कहा कि कांग्रेस के लोग औरंगजेब के जजिया कर को जबरन लागू करना चाहते हैं। 

सिंधिया के समर्थन में MP पहुंचे योगी आदित्यनाथ: बोले- कांग्रेस को वोट देकर पाप में भागीदार न बने, भाजपा की ही चुने, गौमाता को लेकर कांग्रेस बीजेपी में वार-पलटवार

इधर औरंगजेब के साथ जजिया कर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई है। मामले पर कांग्रेस प्रदेश मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने कहा कि आधुनिक औरंगजेब ने पूरे देश में शव यात्रा से लेकर अंतिम संस्कार और शमशान के क्रियाकर्म तक की सामग्री पर जजिया कर लगा रखा है। अब योगी आदित्यनाथ बताएं कि आधुनिक औरंगजेब कौन हैं। 

MP में मंत्री VS विधायक: नागर सिंह चौहान बोले- विक्रांत भूरिया का पाला अब मुझसे पड़ा है, MLA का जवाब- डॉक्टर हूं, अच्छे-अच्छों का इलाज कर दिया

उधर, बीजेपी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आधुनिक औरंगजेब विपक्षी दलों में भरे पड़े हुए हैं। बीजेपी प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता जजिया कर से प्रेरित है। कांग्रेस वर्ग संघर्ष करने की राजनीति में लीन है। बहुसंख्यकों को नुकसान पहुंचाना और अपसंख्यकों का ध्रुवीकरण यही कांग्रेस की चुनावी सियासत और विरासत है। यही औरंगजेब की मानसिकता है जिस पर कांग्रेस अग्रसर है।

Yogi

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H