नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश में मंत्री नागर सिंह चौहान और विधायक विक्रांत भूरिया के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है। राज्य वन मंत्री ने एक भाषण में विधायक के लिए बयान देते हुए कहा, वह जिस तरह का बयान दे रहा है, बुरा भुगतेगा। इसके जवाब में विधायक ने कहा कि मैं भी आदिवासी हूं, झुकेंगे नहीं। 

दरअसल वन मंत्री नागर सिंह चौहान एक जनसभा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विधायक विक्रांत भूरिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, विक्रांत भूरिया जिस प्रकार मेरे बारे में बोल रहा है, ये बहुत भयंकर भुगतेगा। उसका पाला अब तक किसी से पड़ा नहीं है, पाला नागर सिंह चौहान से पड़ा है। इसको पता नहीं है कि यह किस खेत की मूली है। 

CM मोहन के बिगड़े बोल: जनता को बताया ‘दो कौड़ी का आदमी’, कहा- ‘जिसकी खुद की कोई औकात नहीं…व्यापारियों को समझता था चोर’

वहीं मंत्री के बयान पर विधायक विक्रांत भूरिया ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा, आखिर नागर सिंह के अंदर का डाकू जाग गया है। जो बौखलाहट उनके चेहरे पर दिख रही है वह हार की है। जब उन्होंने कहा कि डॉ. विक्रांत भूरिया को भुगतना पड़ेगा- यह उनका अहंकार था। मैं डॉक्टर हूं, सर्जन हूं, अच्छे-अच्छों का इलाज कर दिया है। यह बात ध्यान रखना कि डराने-धमकाने वाले से बड़ा जान बचाने वाला होता है। आपने कलावती बहन को भी डराने की कोशिश की थी लेकिन वह भील शेरनी थी। उन्होंने डटकर सामना किया। हम पक्के आदिवासी हैं। झुकेंगे नहीं, डटकर सामना करेंगे।

हैरान करने वाला VIDEO: राजधानी में फिल्मी स्टंट सीन, पुलिसकर्मी को टक्कर मारने वाले आरोपी पर FIR दर्ज

विक्रांत भूरिया ने दुष्कर्म मामले में भी लगाया था यह आरोप 

बता दें कि झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने अलीराजपुर गैंगरेप में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि तीसरा आरोपी वन एवं पर्यावरण कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार का सदस्य है। विक्रांत भूरिया ने शासन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा था कि क्या अब आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H