नई दिल्ली . ग्रैप के चौथे चरण के प्रतिबंधों को लागू कराने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सचिवालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक में प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने पर मंथन किया जाएगा.

दिल्ली में प्रदूषण की खराब होती स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रैप समिति ने रविवार को ग्रैप के चौथे चरण के प्रतिबंधों को लागू करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली में ग्रैप एक, दो और तीन चरण की पाबंदियां पहले से ही लागू हैं.

अब ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियों को लागू करने के लिए सचिवालय में बैठक बुलाई गई है. इसमें प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने पर मंथन किया जाएगा. साथ ही विभाग के अनुसार अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया जाएग, ताकि प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से दिल्ली को उबारा जा सके.