रायपुर. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दुर्ग जिला में पटाखा की बिक्री करने वाले दुकानदारों का निरीक्षण किया. इस दौरान न्यायालय के द्वारा जारी किए निर्देशों के पालन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई भी किया. निरीक्षण के दौरान पटाखें के लडि़यों की जप्ती, पटाखों के नमूनों की सेम्पलिंग कर उनका ध्वनि स्तर मापन किया गया. दुर्ग एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दीपावाली के दौरान न्यायालय के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरुप ही सामाग्री बेचने के लिए कहा.
दुर्ग में संयुक्त निरीक्षण के दौरान मार्डन जर्नल स्टोर्स, कुथरेल के गोदाम के निरीक्षण में वहां एक हजार की 51 नग लडि़या, दो हजार की 50 नग लडि़या, तीन हजार की 21 नग लडि़या, पॉंच हजार की 10 नग लडि़या और दस हजार की 13 नग लडि़या जप्त की गई. दुकान से पटाखों के चार सेम्पल लेकर उनका ध्वनि स्तर मापन भी किया गया, जो निर्धारित मानक सीमा (125 डीबी) के भीतर पाया गया. हैप्पी दीवाली पटाखा दुकान, ग्राम अण्डा से भी पटाखों की लडि़यॉं जप्त की गई. दुकान से पटाखों के दो सेम्पल लेकर उनका ध्वनि स्तर मापन किया गया, जो निर्धारित मानक सीमा (125 डीबी) के भीतर पाया गया. उपरोक्त की तरह ईशार ब्रदर्स, पंचशील नगर, दुर्ग तथा साथी फायर वर्क्स, स्टेशन रोड, दुर्ग का भी निरीक्षण किया गया. ईशार ब्रदर्स से पटाखों के चार सेम्पल लेकर उनका ध्वनि स्तर मापन किया गया, जो निर्धारित मानक सीमा (125 डीबी) के भीतर पाया गया. उक्त दोनों दुकानों में पटाखों की लडि़या नहीं पाई गई.
संयुक्त निरीक्षण दल में क्षेत्रीय कार्यालय, छग पर्यावरण संरक्षण मंडल, भिलाई के एसके दीवान, मुख्य रसायनज्ञ, नवीनचन्द्र मालवीय, वैज्ञानिक, उज्जवल मंडल, रसायनज्ञ, नगर निगम, दुर्ग के चन्द्रकान्त शर्मा, अनुज्ञापन अधिकारी, शिव शर्मा, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी, रविशंकर, उप अभियंता, जिला पुलिस दुर्ग के प्रमोद श्रीवास्ताव, टीआई, थाना अण्डा, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल, नील कमल गायकवाड़, कांस्टेबल, बी निषाद, कांस्टेबल, दुर्ग के जनसंपर्क विभाग से राजू बख्शी मौजूद रहे.