रायपुर. पर्यावरणविद हलधारी लाल व्यास ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने शिरीष चन्द्र अग्रवाल को वन प्रमुख बनाये जाने की ​सिफारिश की है. उन्होंने अखबारों मे छपी खबरों का हवाला देते हुए सीएम को पत्र में लिखा है कि शिरीष चन्द्र अग्रवाल ने वनमंडलाधिकारी के पद से लेकर मुख्य वन संरक्षक के पद तक मैदानी स्तर पर पूरी लगन और निष्ठा के साथ काम किया है.  उनसे बेहतर और योग्य अधिकारी वन प्रमुख के लिए कोई और नहीं है. इसके वावजूद कुछ अखबार उन्हें सूची में तीसरे स्थान पर दिखा रहे है. जो उचित नहीं है. हलधारी ने इस पत्र की एक प्रति वन मंत्री महेश गागड़ा को भी भेजी है.

गौरतलब है कि वन विभाग के मुखिया के प्रमोशन के लिए 26-27 नवंबर को डीपीसी होने की संभावना है. जिसके बाद यह तय हो जायेगा कि अगला वन प्रमुख कौन होगा. प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरके टम्टा 30 नंवबर को रिटायर हो रहे हैं. लेकिन उनके सेवानिवृत्त होने के पहले ही तय हो जाएगा कि उनकी जगह किसे पोस्टिंग दी जाएगी.

हालांकि वरिष्ठता सूची में शिरीष चंद्र अग्रवाल का नाम पीसीसीएफ के लिए सबसे आगे है. उनके बाद आरके सिंह का नंबर आता है. डा. अरविंद अनिल बोआज सबसे सीनियर आईएफएस अफसर हैं. उन्हें एक बार पीसीसीएफ की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. इस वजह से उनके नाम की चर्चा नहीं है.