रायपुर। अवैध रुप से फोन टेपिंग करने के मामले में फंसे निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के घर की ईओडब्ल्यू की टीम तलाशी ले रही है. रेखा नायर लंबे समय से फरार थीं और आज ही वे ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुईं.
जिसके बाद EOW के अधिकारी रेखा नायर के घर पहुंचे और उनकी उपस्थिति में घर का सील खोला. इंस्पेक्टर मंगेश देशपाण्डेय के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम रेखा नायर के घर की जांच कर रही है. रेखा नायर के साथ ही उनकी वकील भी घर में मौजूद हैं.
आपको बता दें रेखा नायर लंबे समय से फरार थी. उनके खिलाफ अवैध रुप से फोन टेपिंग सहित आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को मुकेश गुप्ता और रेखा नायर को गिरफ्तार नहीं करने के निर्देश दिये थे. साथ ही दोनों को आदेश दिया था कि वे ईओडब्ल्यू के सामने पेश हों.