रायपुर. ईओडब्ल्यू की शिकंजे में आई रेखा नायर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. फार्म हाउस की सिंचाई के लिए सरकारी खर्च पर बने स्टॉप डेम निर्माण मामले में रेखा नायर, वीआईपी ग्रुप के मालिक राकेश पांडे और कुट्टी अम्मा के खिलाफ विधानसभा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि पटवारी की ओर से इस मामले की शिकायत सामने आई थी कि शासकीय नहर में रेखा नायर ने राकेश पांडेय के साथ मिलकर कब्जा किया है. मामले की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है.

बता दें कि नरदहा स्थित फार्म हाउस रेखा नायर और उनके परिवारवालों के नाम पर है. फार्म हाउस का कुल रकबा 19 एकड़ है और इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. इस फार्म हाउस की सिंचाई के लिए सरकारी खर्च पर एक स्टॉप डेम का भी निर्माण कराया गया है.