रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के सरकारी निवास के बाहर कुछ किसान धरने पर बैठ गए हैं. ये वो किसान हैं जिनका आरोप है कि भूपेश बघेल ने उनकी ज़मीनों पर कब्जा कर लिया है. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.

किसानों की मांग

ये किसान अपनी ज़मीनें वापस देने की मांग कर रहे हैं. इन किसानों का कहना है कि भूपेश के परिजन उनकी ज़मीनोे पर 25 सालों से कब्जा किए हैं. इनका कहना है कि भूपेश बघेल या तो ज़मीन वापस करे या फिर रास्ता दें.

बातचीत के लिए बुलाया

हालात बिगड़ न जाए इसके लिए रायपुर जिलाध्यक्ष विकास उपाध्याय और पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा मौके पर पहुंचे. भूपेश ने किसानों को अंदर चर्चा के लिए बुलाया जिसके बाद किसान भूपेश से बातचीत करने अंदर चले गए.

गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू में केस दर्ज होने के मसले पर कल तीन घंटे तक भूपेश बघेल अपनी पत्नी और मां को लेकर धरने पर बैठ गए थे.