कर्ण मिश्रा/वेंकटेश द्विवेदी, ग्वालियर/सतना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर और सतना जिले में EOW का छापा पड़ा है. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में यह कार्रवाई की गई है. ग्वालियर में सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के घर सत्यम टॉवर में EOW की रेड पड़ी है. एक दर्जन से ज़्यादा कॉलेजों में निवेश का संदेह है. EOW की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. वहीं सतना जिले के ग्राम पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के घुनवारा गांव में स्थित घर में 20 सदस्य EOW की टीम ने छापा मारा है. रीवा की टीम ने शुरुआती जांच में 4 लाख कैश, 5 लाख के जेवरात सहित कई और चीजे जब्त की है. करोड़ों की बेनामी संपत्ति का भी खुलासा हो सकता है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- उन्होंने बता दिया कि ट्वीन टॉवर, आजाद मैदान से गोधरा तक एक ही मानसिकता काम करती है

दरअसल सतना जिले के मैहर तहसील क्षेत्र के महेदर ग्राम पंचायत के सचिव रामानुज त्रिपाठी के घुनवारा गांव स्थित घर पर शनिवार की सुबह रीवा की 20 सदस्यीय EOW टीम ने छापा मारा है. अचानक हुई इस कार्रवाई से पंचायत सचिव के होश उड़ गए और गांव में हलचल शुरू हो गई. पंचायत सचिव के खिलाफ जनवरी 2022 में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. जिसके बाद मामले की जांच कराने पर शिकायत सही पाई गई.

हिजाब को लेकर एमपी में फिर बवाल: इस विश्वविद्यालय में छात्रा ने पढ़ी हिजाब में जुमे की नमाज, वीडियो वायरल, इधर इंदौर में गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पर FIR

उसके बाद आज शनिवार की सुबह EOW की टीम ने रामानुज त्रिपाठी के आलीशान भवन में दबिश दी. भरपूर भ्रष्टाचार की राशि से अर्जित की है. अभी तक की जांच में सचिव के घर से 4 लाख रूपये से ज्यादा का कैश, 5 लाख के सोने और चांदी के जेवरात, एक चार पहिया वाहन, तीन टू व्हीलर और जमीनों के कागजात पाल्सी सहित बैंक के कई खाते मिले है. आय से अधिक संपत्ति मिल रही है, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगे की जांच में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है.

BJP की पचमढ़ी चिंतन शिविरः पहला बड़ा फैसला, फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, सीएम की मंत्रियों को दो टूक, कहा- दो दिन तक सारी चिंताए छोड़ दें और करें गंभीर चिंतन

ये सारी बेनामी संपत्ति पंचायत सचिव द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार कर कमाई गई है. फिलहाल EOW की टीम द्वारा घर के कोने कोने की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही यह तय हो पाएगा की सचिव के द्वारा कितना भ्रष्टाचार किया गया. उसके घर से कितनी संपत्ति मिली है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus