सत्या राजपूत, रायपुर. प्रदेश के चर्चित नान घोटाले में शुक्रवार को एक बार फिर से ईओडब्ल्यू ने नान कार्यालय में दबिश दी है. जांच दल ने चावल और नमक के परिवहन  2011-13 की फाइलें जब्त की है.

36,000 करोड़ के राशन घोटाले में चल रही जांच में ईओडब्ल्यू ने सेक्टर-24, नया रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय में दबिश दी. जानकारी के अनुसार, कार्यालय में टीम ने 2011 से 2013 के बीच चावल और नमक परिवहन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए. इन दस्तावेजों से घोटाला कहां तक फैला था, इसे जानने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू इस मामले में 2015 से ही जांच कर रही है. इस मामले में आईएएस आलोक शुक्ला, तत्कालीन नान प्रबंधक शिवशंकर भट्ट के अलावा 27 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें 17 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी.

गौरतलब है कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस नान घोटाले का मुद्दा लगातार उठाती रही थी. सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नान घोटाले को लेकर नए दस्तावेज मिलने के बाद आईजी के नेतृत्व में एसआईटी जांच का आदेश दिया था. जिसके बाद जांच में तेजी आई है. इसी कड़ी में ईओडब्ल्यू के नान कार्यालय छापा मारने को जोड़कर देखा जा रहा है.