कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू ने दबिश दी थी। आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। EOW की अब तक की कार्रवाई में 6 करोड़ से ज्यादा की अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है।
दरअसल, ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के ठिकानों पर छापा मारा था। जबलपुर स्थित सरकारी मकान, भोपाल स्थित निजी मकान, सागर के सरकारी निवास और जबलपुर के पैतृक निवास में 35 घंटे तक जांच की गई।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः डिप्टी कमिश्नर के घर EOW का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई जारी
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की जांच में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। मंडला में मकान और कृषि भूमि होने की जानकारी है। 56 महंगी शराब की बोतलें, लाखों की नकदी और जेवर भी मिले। बैंक लॉकर का भी पता चला है। वहीं अधारताल स्थित निजी मकान में बाघ की खाल मिली है। इस पर फॉरेस्ट विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। EOW के साथ वन और आबकारी विभाग भी कार्रवाई में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में 4.80 KG GOLD चोरी: होटल के बाहर से करोड़ों का सोना लेकर ड्राइवर फरार, क्राइम ब्रांच ने 12 दिन बाद दर्ज की FIR

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें