हेमंत शर्मा, रायपुर. ईओडब्ल्यू में सूबेदार रेखा नायर को आय से अधिक संपत्ति के मामले में फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. ईओडब्ल्यू की टीम रेखा नायर के साथ केरल रवाना हो गई है, जहां टीम कोल्लम स्थित रेखा नायर के निवास की भी जांच करेगी.
जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने पिछले महीने रेखा नायर के कोल्लम स्थित निवास को सील किया था. इसके बाद अब रेखा नायर के सामने आकर ईओडब्ल्यू में बयान दर्ज कराए जाने के बाद ईओडब्ल्यू ने उनके रायपुर स्थित निवास की तलाशी लेने के बाद केरल की ओर रुख किया है. कोल्लम स्थित उनके विला की जांच करेगी.
सामान्य परिवार से आने वाली रेखा नायर ईओडब्ल्यू में सूबेदार के पद पर थीं, लेकिन उनसे पास जिस हिसाब से संपत्ति मिल रही है, वह चौंकाने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, एक तरफ उनके बैंक खातों में बड़े लेन-देन नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ईओडब्ल्यू की जांच में रेखा नायर की रायपुर के नरदहा में करीब 35 लाख की जमीन, मारूति सालिटेयर में करीब 65 लाख का बंगला, दो अन्य स्थानों पर जमीन का पता चला है. यहां तक केरल के कोल्लम में नायर के नाम पर एक विला भी है.