कुमार इंदर, जबलपुर। घूसखोर आरटीओ (RTO) अफसर संतोष पॉल के घर EOW की छापामार कार्रवाई जारी है। कैमरे के डर से आरटीओ को छिपाकर ले जाया गया। RTO को घर से निकालने तल घर में कार लगाई गई थी। मीडिया का कैमरा देख तेजी से गाड़ी निकाली गई। पीछे सीट पर नीचे बिठाकर आरटीओ को ले गए। मुंह पर कपड़ा बांधकर निकले है आरटीओ अधिकारी।

अब तक की जांच में जो संपत्तियों का खुलासा हुआ है। उसमें

ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1,247 वर्गफुट का आवासीय भवन।
शंकरशाह वार्ड में 1,150 वर्गफुट का आवासीय भवन।
शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड में दो आवासीय भवन कुल 10 हजार वर्गफुट में।
कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफुट का आवासीय भवन।
गढ़ाफाटक में 771 वर्गफुट का आवासीय भवन।
चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में फॉर्म हाउस 1.4 एकड़ में।
कार आई 20 एमपी 20 सीबी 5455। स्कॉर्पियो एमपी 20 एचए 5653। पल्सर बाइक एमपी 20 एमएफ 2688। बुलेट एमपी 20 एमस जेड 5455 आदि शामिल है।

Read More: Big breaking: धन कुबेर निकला RTO, EOW की छापेमारी में आय से 600 गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा, 6 आलीशान मकान, एक फार्म हाउस समेत लाखों के जेवर बरामद

बताया जाता है कि छापे से पहले ही सामान रफा दफा कर दिया गया। एक स्कूल में सामान शिफ्ट करने की खबर है।
इनमें कीमती गहने और कैश भी शामिल है। बेहद महंगे फर्नीचर भी घर से गायब किए गए है।

बता दें कि आरटीओ (RTO) के जबलपुर के शताब्दीपुरम घर पर अभी भी बाहर खड़ी दो कार कार्रवाई में शामिल नहीं हुई है। फार्म हाउस में स्वामिंग पूल और बार बना रखा है। RTO के ठिकानों पर अभी भी छापामार कार्रवाई जारी है। अब तक की कार्रवाई में 6 आलीशान मकान, 1 फार्म हाउस, दो मंहगी कार और दो बाइक के अलावा 16 लाख रुपए नगद, सोने, चांदी के जेवर भी बरामद हुआ है। इसके अलावा RTO के घर से कई अहम दस्तावेज भी हुए बरामद जिसमें विभिन्न संस्थानों में बड़ी राशि निवेश की जानकारी शामिल है।

अनोखी का अनोखा जन्मदिन सेलिब्रेशन: गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले पिता ने बेटी के बर्थ-डे पर फ्री में खिलाया 1 लाख गुपचुप, सीएम और MLA ने दी बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus