रायपुर। छत्तीसगढी़ थीम बस्तर के सौंदर्य को दिखाते हुए छत्तीसगढ़ी गाना एसो के सावनयूट्यूब पर 30 जुलाई को एबीआर फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज हो रही है. एबीआर फिल्म प्रोडक्शन ने यह तय किया है कि इस वीडियो से जो भी बेनिफिट होगा उससे गरीबों की मदद की जाएगी.

फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की सोच के साथ काम करने वाले बहुत ही कम देखने को मिलता है. एबीआर फिल्म प्रोडक्शन की नींव आशीष भास्कर रजत ने रखी है. एसो के सावनमें बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, एसडीएम लोहंडीगुड़ा माधुरी ठाकुर, एसडीएम तोकापाल गीता रायस्त, बस्तर सांसद दीपक बैज, लोक गायिका आरू साहू, शीत साहू, पूर्णिमा साहू का सहयोग मिला है.

ऐसो के सावनछत्तीसगढ़ी गाना के लीड रोल में आशीष साहू और अंजली शुक्ला हैं. होमेंद्र भारती के इस गीत को सुरली आवाज ऋषि राज पांडे एवं और श्वेता महिमा दास ने दी है. वहीं संगीत मोहम्मद सिराज ने दिया है. मेकअप अनुष्का ने किया है. वीडियो के निर्माण में आयुष्मान भारत डॉ भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के सभी स्टाफ और सपोर्टिंग टीम गौरव सिन्हा, नवीन सिन्हा, कुलदीप साहू, रघुवीर यादव, राहुल शर्मा, रजत साहू, भास्कर का विशेष सहयोग प्रदान हुआ.