सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेशभर में कांग्रेस आज 136वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सेवा में कांग्रेस पार्टी सदैव आगे रही है, त्याग और बलिदान हमारी विचारधारा रही है, शांति सद्भाव और भाईचारा हमारी परंपरा है. आज स्थापना दिवस पर हम अपने विचार धारण परंपरा को कायम रखने की शपथ लेते हैं और सेवा में सदैव तत्पर रहें.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र पर बोले कि दिसंबर माह बीत रहा है और अब तक पूरा बारदाना सप्लाई नहीं हुआ है. वहीं एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नहीं दी गई है. अब तक 40 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. यदि अब भी अनुमति नहीं दी जाती है तो राइस मिलों में चावल जाम हो जाएंगे, और जाम की स्थिति बनी रही तो सोसाइटी में धान उठाव नहीं होगा. वहीं बारदाना की उपलब्धता भी उन्होंने नहीं करवाई है.145000 गठान बारदाना देने की सहमति बनी थी लेकिन अब तक केवल 105000 बारदाना उपलब्ध कराया गया है. इस मामले में पहले भी पत्राचार हो चुका है. टेलीफोन पर एक चर्चा हो चुकी है. एक बार फिर मैंने पत्र लिखा है जरूरत पड़ी तो मुलाकात भी कर सकते हैं. पिछले बार भी समय मांगा था और आगे भी मिलकर चर्चा की जाएगी.

सोयाबीन और चना को समर्थन मूल्य दिए जाने पर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे हैं सवाल पर कहा कि भाजपा को कहने का अधिकार नहीं है वह जो संकल्प लिए थे उसे पूरा नहीं किया और हमें घोषणा पत्र की याद दिला रहे है, हम जनता के प्रति जिम्मेदार हैं जनता से जो वादा किए हैं हम पूरा कर रहे हैं, 2 साल के भीतर 24 से अधिक घोषणाएं हमने पूरी कर ली है.

देश की आजादी में कांग्रेस का योगदान

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस है, मैं सभी प्रदेशवासियों को और देशवासियों को बधाई देना चाहता हूं, देश की आजादी और देश के नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है, देश की जनता के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं, हम वैसे ही राजनीतिक दल के सदस्य हैं जो देश की आजादी में योगदान दिए हैं, भारतीय जनता पार्टी जिन्होंने देश के नवनिर्माण में एक उंगली भी ना कटाई हो आज वो राष्ट्रवाद की परिभाषा देते हैं.

स्थापना दिवस के दिन लिया संकल्प

आज हमने संकल्प लिया है कि भूपेश सरकार की नीतियों, योजनाओं व उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाएंगे, नए साल में सभी कार्यकर्ता आम जनता के बीच में जाकर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे

केंद्र के द्वारा चावल नहीं खरीदने के सवाल पर बोले कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ भेदभाव कर रही है, हम छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के धान खरीद कर एफसीआई के रूप में चावल देते है लेकिन अब तक केंद्र सरकार हमें अनुमति नहीं दी है, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के अन्न दाताओं के हितों की रक्षा के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 5700 करोड रुपए अतिरिक्त किसानों को इनकम के रूप में देना चाहती है, मगर केंद्र सरकार यह नहीं सोच रही है,  मैं केंद्र से ये निवेदन करना चाहता हूं कि जल्द ही चावल खरीदे.

कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. सदैव तत्परता के साथ जनहित में कार्य करती है. मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की स्थापना हुई, अंग्रेजों के अत्याचार से देश को बचाने और देशहित के उद्देश्य से पार्टी के स्थापना हुई थी. देश की विकास की दिशा में हम सदैव अग्रसर रहे. आज हमारे लिए गौरव का दिन है.

बीजापुर में सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार द्वारा लिए गए अधिकारियों की बैठक पर कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा जो इंटरनल जानकारियां मिलती है उसके अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा होती रहती है. रणनीतियां भी बनती है आवश्यकतानुसार बदलाव भी होता है और कार्य को अमलीजामा भी पहनाया जाता है.

विकास कार्यों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए सवाल पर कटाक्ष किया. रमन सिंह को नहीं दिखता जो कार्य इन 2 सालों में हुए हैं, वह बीते 15 सालों में नहीं हुए है. विकास का पैमाना 4 मंजिल घर बनाना और सड़क निर्माण कराना नहीं है. जीवन यापन का तौर तरीका और सुविधा उपलब्ध कराना विकास का पैमाना है. 2 वर्षों में हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाई है वह विकास के लिए बनाई. हमारे कार्य का सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि जहां भारत में मंदी हुई लेकिन छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं हुई.