Euro Pratik Sales IPO: आज घरेलू शेयर बाजार में Euro Pratik Sales IPO की एंट्री ने निवेशकों को चौंका दिया. डेकोरेटिव वॉल पैनल और लैमिनेट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर ₹247 के इश्यू प्राइस पर जारी हुआ था. लेकिन लिस्टिंग होते ही यह BSE पर ₹273.45 और NSE पर ₹272.10 पर पहुंच गया. यानी निवेशकों को शुरुआती स्तर पर ही 10% से ज्यादा का लिस्टिंग गेन मिला.
शुरुआत की बढ़त के बाद शेयर ने और तेजी पकड़ते हुए ₹275.30 तक छलांग लगाई. इस भाव पर जो निवेशक IPO में शामिल हुए थे, उन्हें करीब 11.46% का मुनाफा मिल रहा है.
Also Read This: IPO का धमाका: एक ही दिन में लॉन्च हुए 10 नए इश्यू, निवेशकों के लिए मुनाफे का मेला या जाल?

IPO में निवेशकों की दिलचस्पी (Euro Pratik Sales IPO)
Euro Pratik Sales का ₹451.39 करोड़ का पब्लिक इश्यू 16 से 18 सितंबर तक खुला था. इसमें निवेशकों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली.
- कुल सब्सक्रिप्शन: 1.41 गुना
- QIB हिस्सा: 1.10 गुना
- NII हिस्सा: 2.02 गुना
- रिटेल हिस्सा: 1.31 गुना
- कर्मचारियों का हिस्सा: 4.09 गुना
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इश्यू के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था. यानी IPO से जुटाई गई राशि सीधे शेयर बेचने वाले निवेशकों को गई, कंपनी को इसका फायदा नहीं मिला.
Also Read This: आज बाजार पर किसका होगा असर? विदेशी बिकवाली, अमेरिकी तेजी या नवरात्रि की कार बिक्री?
Euro Pratik Sales की प्रोफाइल (Euro Pratik Sales IPO)
- स्थापना वर्ष: 2010
- कारोबार: डेकोरेटिव वॉल पैनल और लैमिनेट
- प्रोडक्ट रेंज: 30+ कैटेगरी और 3,000 से अधिक डिजाइन
- पिछले 4 सालों में 113 नए कैटलॉग लॉन्च
- विशेषताएँ: एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, रीसाइकल्ड मैटेरियल से तैयार, हैवी मेटल्स से मुक्त
- नेटवर्क: 25 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में 180 डिस्ट्रीब्यूटर
- अंतरराष्ट्रीय पहुंच: सिंगापुर, UAE, ऑस्ट्रेलिया समेत 6 देशों में एक्सपोर्ट
Euro Pratik Sales के प्रोडक्ट्स वॉलपेपर और लकड़ी जैसे पारंपरिक विकल्पों का टिकाऊ विकल्प माने जाते हैं.
Also Read This: 82 साल पुरानी FMCG कंपनी का IPO ठंडा, पहले दिन सिर्फ 12% सब्सक्रिप्शन, रिटेल निवेशकों के लिए मौका अभी बाकी
वित्तीय स्थिति (Euro Pratik Sales IPO)
कंपनी की कमाई लगातार बढ़ रही है:
- FY 2023: ₹59.57 करोड़ शुद्ध लाभ
- FY 2024: ₹62.91 करोड़ शुद्ध लाभ
- FY 2025: ₹76.44 करोड़ शुद्ध लाभ
हालांकि राजस्व में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, FY 2023 में ₹268.55 करोड़, FY 2024 में घटकर ₹230.11 करोड़ और FY 2025 में फिर उछलकर ₹291.52 करोड़.
वित्त वर्ष 2025 के अंत तक कंपनी पर कुल ₹2.68 करोड़ का कर्ज था, जबकि रिज़र्व और सरप्लस ₹223.88 करोड़ दर्ज हुआ.
Euro Pratik Sales की लिस्टिंग ने निवेशकों को शुरुआती मुनाफा जरूर दिया है, लेकिन यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था. ऐसे में सवाल यह है कि लंबे समय में यह शेयर निवेशकों को रिटर्न देगा या केवल लिस्टिंग डे का चमकदार खेल था.
Also Read This: Gold–Silver Price Today: नवरात्रि के दूसरे दिन सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्या अब और चढ़ेगा भाव?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें