नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के प्रभावी प्रदर्शन नहीं करने के बाद भी खुश हैं. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि स्थापना के 10 साल के भीतर ही उनकी पार्टी ‘राष्ट्रीय पार्टियों’ में शामिल होने जा रही है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. आपकी आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. आज गुजरात चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, काफी नतीजे आ गए हैं, और काफी आ रहे हैं. गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. उन्होंने कहा कि जितने वोट गुजरात में आम आदमी पार्टी को मिले हैं, उसके हिसाब से कानूनन आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.

केजरीवाल ने कहा कि महज 10 साल पहले आम आदमी पार्टी बनी थी. एक जवान पार्टी जिसे केवल 10 साल हुए हैं, उसकी दो राज्यों में सरकार है. आज वह राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. यह जब लोग सुनते हैं तो दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं. केजरीवाल ने गुजरात की जनता से मिले प्यार, सम्मान के लिए आभार जताया और कहा कि जीवनभर आभारी रहेंगे. उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात एक तरह से बीजेपी का गढ़ माना जाता है. उस किले को भेदने में हम सफल हुए. आज हमें लगभग 13 फीसदी वोट मिला है. अभी तक 39 लाख वोट मिल चुके हैं, और गिनती जारी है. इतने लोगों ने हम पर भरोसा किया, वोट दिया. इसके लिए उन सभी लोगों का आभारी हूं. इस बार किला भेदने में सफल हुए, आप सबके आशीर्वाद से अगली बार किला जीतने में भी सफल होंगे.

आप संयोजक ने कहा कि उनकी पार्टी ने गुजरात में सकारात्मक कैंपेन चलाया. सिर्फ अपने काम की चर्चा की. दिल्ली और पंजाब का काम बताकर कहा कि गुजरात में मौका मिला तो क्या काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी ही पार्टी जनता के मुद्दों की बात करती है. केजरीवाल ने गुजरात में मेहनत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि कुछ दिन के आराम के बाद फिर काम पर लग जाएं. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद भी सेवा बंद नहीं होनी चाहिए. कहीं कोई भी दुखी हो तो उसकी सेवा करनी है. सिर्फ वोट के लिए काम नहीं करना है.