दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन काफी धमाकेदार चल रहा है. इस सीजन का हर मुकाबला अंत में काफी रोमांचक हो जाता है. इस सीजन में दो नई टीमों ने हिस्सा लिया है और दोनों टीमें अपने अच्छे प्रदर्शन से प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा किए हुए है. मौजुदा समय में प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर बरकरार है. गुजरात की टीम के 6 IPL मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं. गुजरात के साथ RCB के भी 5 जीत के साथ 10 अंक हैं.

बता दें कि रन रेट के मामले में गुजरात की टीम बेहतर है और इसलिए वह टॉप पर मौजूद है. इसके बाद तीसरे से पांचवें नंबर की टीमों (RR, LSG और SRH) के 4-4 जीतों के साथ 8-8 अंक हैं. वहीं, छटवें से आठवें नंबर की टीमों (DC, KKR और PBKS) के 3-3 जीतों के साथ 6-6 अंक हैं. CSK गुरूवार को खेला गया मुकाबला जीत कर दुसरी जीत के साथ 2 अंक है. तो वहीं MI सबसे खराब स्थिती में है.

इसे भी पढ़ें – सूझ-बूझ से स्टॉक चुनकर करें निवेश, 20 ऐसे स्टॉक जिसमें आज होगी दमदार कमाई …

पर्पल और ऑरेंज कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों ने कब्जा बरकरार रखा है. RR के युजवेंद्र चहल 17 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर बरकरार हैं.

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल:

क्रमांकटीममैच खेलेजीतेहारेनेट रन रेटपॉइंट्स
1GT6510.39510
2RCB7520.25110
3RR6420.3808
4LSG7430.1248
5SRH642-0.0778
6DC6330.9426
7KKR7340.1606
8PBKS734-0.5626
9CSK725-0.5344
10MI707-0.8920

इसे भी पढ़ें – आपकी सेहत के लिए कच्चा पपीता भी होता है बड़ा फायदेमंद, क्या आप जानते हैं इसके फायदे…

जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

क्रमांकबल्लेबाजमैचरन 
1जोस बटलर6375
2केएल राहुल7265
3फाफ डु प्लेसिस7250

पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा

क्रमांकगेंदबाजमैचविकेट
1युजवेंद्र चहल617
2कुलदीप  यादव613
3ड्वेन ब्रावो712