लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की 543 सीटों पर नतीजे आ हो चुके हैं. बीजेपी के टिकट पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन वो यहां से हार गई हैं. उनकी हार ने सभी को चौंका दिया है. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 167196 मतों से हरा दिया है. जबकि स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से ही 2019 में राहुल गांधी को हराया था. वहीं, अब एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए वो इमोशनल हो गई हैं.
बता दें कि नतिजों के आने के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी हार स्वीकार कर ली है लेकिन उनका जोश अभी भी कम नहीं हुआ है. उनका कहना है कि वो हारने के बाद भी अमेठी के लिए काम करती रहेंगी. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
स्मृति ईरानी का पोस्ट हुआ वायरल
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सोशल मीडिया पर लिखा- ऐसी है जिंदगी… एक दशक से भी ज्यादा समय मैंने एक गांव से दूसरे गांव जाकर लोगों की जिंदगी संवारने, उम्मीदों और आकांक्षाओं को संजोने, बुनियादी ढांचे पर काम करने में बिताया है – सड़कें, नालियां, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और भी बहुत कुछ. हार और जीत में मेरे साथ खड़े रहने वालों का मैं हमेशा आभारी रहूंगीं. आज जश्न मनाने वालों को बधाई. और जो लोग पूछ रहे हैं, ‘कैसा जोश है?’ मैं कहती हूं- जोश अभी भी हाई है, सर. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
बता दें कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के अलावा कई सेलिब्रिटीज चुनाव में उतरे थे. 15 में से 11 सेलिब्रिटी ने जीत हासिल किया है, तो वहीं 4 सिलेब्स हार गए हैं. जीतने वालें की लिस्ट में कंगना रनौत, रवि किशन, मनोज तिवारी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम शामिल है. वहीं दिनेश लाल यादव, राज बब्बर और पवन सिंह हार गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक