पी रंजन दास, बीजापुर। मकान बनाने के लिए शख्स ने सड़क पर कॉलम खड़ा कर दिया. लोगों की शिकायत के बाद पहले समझाइश दी गई, नहीं माना तो नोटिस दिया गया, इस पर भी जब बात नहीं बनी तो मजबूरन पालिका अध्यक्ष को सोशल मीडिया में हिदायत देनी पड़ी. इसके बाद भी जब कॉलम नहीं हटाया गया तो पालिका ने जेसीबी के जरिए कॉलम को हटाया.

बात हो रही है बीजापुर नगर पालिका के सुभाषचंद्र वार्ड क्रमांक 12 की, जहां रहने वाले एक शख्स ने अपने निजी भवन के निर्माण के दौरान सड़क पर कॉलम खड़ा कर दिया. लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आने लगी, जिस पर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतीय तक शिकायत पहुंची. उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साथ लेकर उस शख्स को समझाइश दी. समझाइश का भी कोई असर नहीं हुआ तो पालिका ने बाकायदा नोटिस भेजा.

अध्यक्ष बेनहुर रावतीय का कहना है कि नोटिस भेजने के बाद भी उक्त व्यक्ति ने मार्ग बहाल नहीं किया. उल्टे उन्हें ही अपने रसूख का रौब दिखाने लगा. पानी सिर से ऊपर गुजरता देख अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर हिदायत देते हुए कुछ तस्वीरें वायरल कर दी. लल्लूराम से चर्चा में बेनहुर ने बताया कि पहले समझाइश और फिर नोटिस थमाया गया, जिसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पर कृत्य को उजागर किया. इसके बाद कार्रवाई के लिए पालिका की टीम मौके के लिए रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें :