दिल्ली. Sachin Tendulkar को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन ने क्रिकेट में वो मुकाम हासिल किया है, जो हर किसी के लिए सपना होता है. Sachin Tendulkar केवल भारत ही नहीं बल्की दुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार हैं. सचिन ने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किया है. क्रिकेट के मैदान के अलावा विज्ञापन की दुनिया में भी उनका डंका बजा और आज भी ये कायम है.

2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले Sachin Tendulkar आज भी दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में से एक हैं. देश और विदेश के कई ब्रांड के साथ सचिन के करार हैं. सचिन तेंदुलकर की साल 2020 में कुल संपत्ति करीब 834 करोड़ रुपए थी और इसमें इजाफा होना जारी है. उनकी कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा क्रिकेट से आया, जबकि बाद में उन्होंने रियल एस्टेट में निवेश करके मुनाफा कमाया.

इसे भी पढ़ें- तेलीबांधा तालाब बना सुसाइड पॉइंट, एक हफ्ते में मिली दूसरी लाश 

यह विशाल आंकड़ा साबित करता है कि तेंदुलकर अभी भी देश के सबसे बड़े ब्रांड में से हैं और क्रिकेट की पिच पर अपने कारनामों का उनको फायदा मिल रहा है. सचिन कोका कोला, एडिडास, बीएमडब्ल्यू इंडिया, तोशिबा, जिलेट और कई अन्य नामी ब्रांड से जुड़े रहे.

ऐसा माना जाता है कि Sachin Tendulkar ने अकेले कोका कोला के साथ करार से 2011-2013 के बीच 1.25 मिलियन डॉलर की कमाई की. सचिन इस दौरान क्रिकेट में एक्टिव थे और उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट से 62 करोड़ रुपए कमाए थे. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन को BCCI से हर महीने 50 हजार रुपए पेंशन के तौर पर मिलते हैं. तेंदुलकर को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न भी मिल चुका है.

इसे भी पढ़ें- Sports News : इन क्रिकेटर्स के हमशक्लों को देखकर आप भी हो जाएंगे Confused … 

यही नहीं Sachin Tendulkar को पद्म विभूषण, पद्म श्री, अर्जुन पुरस्कार आदि से भी नवाजा जा चुका है. सचिन IPL में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं और फिलहाल वह आइकन के रूप में फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.

तेंदुलकर के पास मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक विशाल प्रॉपर्टी है. उनकी हवेली की अनुमानित कीमत करीब 62 करोड़ रु. है. इसके अलावा तेंदुलकर की मुंबई के कोलाबा में Tendulkar के नाम से और मुलुंड में Sachin के नाम से प्रॉपर्टी है.