रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय कवर्धा निवासी कर्त्तव्यनिष्ठ वाहन चालक स्वर्गीय संतोष पात्रे के परिवार को एक लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने ये राशि स्वेच्छानुदान के मद से मंजूर की है। मुख्यमंत्री ने बस ड्रायविंग के दौरान पात्रे की हृदयाघात से मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और उनकी कर्तव्यपरायणता की तारीफ करते हुए कहा है कि पात्रे ने अचानक हृदयाघात होने के बावजूद लगभग 30 से 40 यात्रियों से भरी बस को सुरक्षित रोककर सभी यात्रियों को एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया। यह उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा और सेवाभावना का परिचायक है, जो सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है।
सीएम डॉ. रमन सिंह को जैसे ही कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान चालक पात्रे के निधन की जानकारी मिली, उन्होंने राजधानी रायपुर में उनके परिवार के लिए एक लाख रूपए के स्वेच्छानुदान की तत्काल घोषणा कर दी। संतोष पात्रे कवर्धा स्थित अटल आवास कालोनी के निवासी थे और एक प्राइवेट बस कम्पनी में वाहन चालक के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने प्रतिदिन की तरह कल भी कवर्धा से दुर्ग जाने वाले बस की ड्रायविंग सीट पर अपना काम संभाला और कवर्धा से सहसपुर लोहारा होते हुए दुर्ग के लिए रवाना हुए, लेकिन सुबह 7.30 बजे के आसपास सहसपुर लोहारा से बस आगे रवाना हुई तो एक किलोमीटर जाने के बाद उनके सीने में दर्द शुरू हो गया। इसके बावजूद उन्होंने बस की रफ्तार को अपनी सूझ-बूझ से नियंत्रित करते हुए एक स्थान पर खड़ा कर दिया।