संतोष तिवारी,बीजापुर. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. पिछेले कुछ समय शांत बैठने के बाद ये नक्सली रोज किसी न किसी हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे है. जवानों के साथ साथ ये नक्सली अब ग्रामीणों और बच्चों को भी अपना शिकार बना रहे है.

ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पूर्व तब देखने को मिला था जब नक्सलियों ने बारात ले जा रही एक बस को रोककर उसमें आग लगा दी थी. इस दौरान नक्सलियों ने एक जवान को अगवा कर लिया था. इस जवान का नाम सीताराम बाकड़े है जो की मांझीगुडा गांव का निवासी है और यह बीजापुर कोतवाली में पदस्थ था. सीताराम बिमारी के चलते पिछले पांच दिनों से छुट्टी पर था.

इसी बीच सीताराम को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. जिसके बाद सीताराम की पत्नी मंगलदई ने नक्सलियों से अपने पति के रिहाई के लिए की मार्मिक अपील की थी. लेकिन उसके बाद भी इन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने सीताराम को मौत के घाट उतार दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने जवान का शव उसी जगह पर फेंक दिया जहां से इस जवान का अपहरण किया गया था. जवान का शव फेंके जाने की सूचना गांव के सरपंच द्वारा थाने में दी गई.वही इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है.