आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. बल्दीराय थाना क्षेत्र के हसुई मुकुंद गांव में शव मिले आज तीसरा दिन है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. कंकाल की शक्ल में मिले शव का चेहरा जलाया गया था. जिससे पहचान मुश्किल हो गया ह., ऐसे में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. बुधवार को हसुई मुकुंद गांव में सड़क किनारे सरपत के बीच संदिग्ध अवस्था में एक 35 वर्षीय युवक का कंकाल मिला था. युवक का चेहरा जलाया गया था. जिसे देखकर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी.
स्थानीय लोगों की सूचना पर बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इस बीच फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जमा किए. आशंका जताई जा रही है कि हत्या करके पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जलाकर शव को फेंका गया है. बल्दीराय पुलिस ने आसपास के थानो में दर्ज गुमशुदगी के बारे में पता भी कराया. लेकिन कहीं से भी शव की पहचान नहीं हो सकी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सवाल ये है कि जिस तरह शव कंकाल की अवस्था में मिला, ऐसे में उसे लाकर कुछ दिनों पूर्व डाला गया है. शव में सड़न आने से दुर्गंध बढ़ी लेकिन ग्रामीणों को तब इसका पता क्यों नहीं चला? अपराधी के आसपास के क्षेत्र से होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि एसओ बल्दीराय आशुतोष कुमार का कहना है हमारा प्रयास लगातार जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें