कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में इनामी आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश देकर कर उसकी तलाश कर रही है। इसी बीच आरोपी को पकड़ने में बाधा उत्पन्न कर रहे पालतू श्वानों को नगर निगम के शेल्टर होम भेजा गया है।

दरअसल, 30 अप्रैल को कंपू थाना क्षेत्र के अचलेश्वर मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बुलेट सवार बदमाशों को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, तो तीनों बदमाश पुलिस से उलझ गए और एक आरक्षक के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी थी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।

जीवाजी यूनिवर्सिटी में हुई नोटों की बारिश: कुलसचिव के चेंबर के बाहर उड़े Note, देखने वाले भी हुए हैरान

मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन घटना क्रम का मुख्य इनामी बदमाश रौनक बाथम को पुलिस अब तक गिरफ्तार करने में नाकाम नजर आ रही है। पुलिस जब भी बदमाश के घर गड्ढे वाले मोहल्ले में दबिश देने पहुंचती हैं तो उससे पहले बदमाश के पालतू श्वानों का सामना करना पड़ता है। जिसमें अधूरी सर्चिंग कर पुलिस खाली हाथ लौट आती थी।

Panna: तत्कालीन BMO समेत 4 पर FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

जब इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो वरिष्ठ अधिकारियों ने नगर निगम के साथ मिलकर एक सयुंक्त टीम बना कर भेजी और बिना परमिशन के अवैध रूप से पाल रहे श्वानों को पकड़कर नगर निगम के शेल्टर होम भेजा गया। जिसके बाद पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। फिलहाल पुलिस के हाथ 5 हजार का इनामी बदमाश रौनक बाथम नहीं आया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की अलग अलग टीम जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m