विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के पैनल में डॉ केके ध्रुव का नाम सामने आने के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं. जिले के सरपंच संघ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम को लिखी चिट्ठी में मरवाही में अगर उनकी पसंद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया तो संघ अपना अलग प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगा.

मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. विवाद इस बात का है कि मरवाही में स्थानीय कांग्रेसी ने पैनल बनाकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू की थी, ऐसे में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने प्रदेश चुनाव समिति की ओर से डॉ. केक ध्रुव का नाम भेजा है, जो क्षेत्र में पिछले 20 सालों से चिकित्सीय सेवा दे रहे हैं. डॉ. ध्रुव का नाम कांग्रेस ने अधिकृत रूप से घोषित नहीं किया है, परंतु जिस तरीके की खबरें आ रही हैं उसमें लगभग यह माना जा रहा है कि वे ही कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार होंगे, जिसको लेकर स्थानीय आदिवासी नेताओं ने बगावती सुर तेज कर दिए हैं.

पेंड्रा मरवाही विकासखंड के सरपंचों एवं आदिवासी संगठनों बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनप्रतिनिधि के लिए और भी आदिवासी नेता हैं, जिन्हें अवसर मिलना चाहिए ना कि एक ऐसे व्यक्ति को जो बाहर से आकर यहां नौकरी कर रहा है. कांग्रेस संगठन अगर इससे हटकर कोई निर्णय लेती है, तो संघ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की चेतावनी दी है. बेठक में  जिला सरपंच संघ अध्यक्ष गुलाब सिंह,बगड़ी सरपंच गजरूप सिंग सहित मरवाही विधानसभा के कांग्रेस समर्थित सरपंच और आदिवासी समाज के सैकड़ों महिला- पुरुष शामिल रहे.