सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए फूंजे जा रहे हैं, स्वच्छता अभियान को सफल साबित करने के लिए तरह-तरह के उपाय बरते जा रहे हैं, बावजूद इसके राजधानी के लोग बरसात के दिनों में नाला के गंदा पानी और दमघोटू बदबू के बीच रहने को मजबूर हैं. लोगों का आरोप है कि निगम के जिम्मेदार अधिकारी राजधानी में जमीनी स्तर पर काम करने के बजाए फाइलों में ही ज्यादा काम निपटा जा रहे हैं, इसका प्रमाण राजधानी का कविता नगर है, जहां 15 सालों बाद भी लोगों को गंदे पानी और बदबू की समस्या से निजात नहीं मिली है.

कालोनीवासियों ने लल्लूराम डॉट कॉम के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि बरसात के पहले समस्या का समाधान किया जाए, जिससे नरकीय जीवन व्यतीत न करना पड़े.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9qv9RLsqeB4[/embedyt]

बरसात के दिनों में राजधानी के एक-तिहाई नालों का पानी राजधानी रायपुर के कविता नगर को अपने आगोश में ले लेता है. तेलीबांधा, आनंदनगर और आनंद बिहार सहित अन्य जगह का गंदा पानी कविता नगर से होकर गुजरता है. पानी का फ्लो ज्यादा होने के बाद भी निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं के कारण नाला बारिश होने पर उफान पर आ जाता है, और कॉलोनी गंदे पानी से लबालब हो जाता है. कई घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं, जान का खतरा बना रहता है. इसके पहले भी एक बच्चे की मौत हो चुकी है, जिसके बाद मंत्री, विधायक, निगम अधिकारी और पार्षद अवलोकन के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन 15 सालों से कॉलोनीवासियों की समस्या का आज तक निराकरण नहीं हुआ है. सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने के बाद भी समस्या के समाधान की जगह सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है.

दमघोटू बदबू से जीना मुहाल

कॉलोनी वासियों ने बताया कि बरसात की दिनों में यहां दमघोटू बदबू से जीना मुहाल हो जाता है. घरों में पानी गंदा पानी घुस जाता है, कई दिनों तक फर्स्ट और सेंकेंड फ्लोर पर गुजारा करना पड़ता है. जिनके पास बहुमंजिला इमारत नहीं है, वे पानी के बीच कैसे गुजारा करते हैं, अंदाजा लगाकर ही सिहरन पैदा हो जाती है. प्रकाश ,सुरेश पींडानी, ओम मिश्रा, रवि हिरवानी. महेश अग्रवाल सहित कॉलोनीवासियों का कहना है कि नाला-नालियों की अवस्था को लेकर मंत्री, निगम के अधिकारियों, पार्षद तक से शिकायत की गई, लेकिन 15 सालों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, साथ ही निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात से पहले व्यवस्था दुरस्त करने के नाम पर सिर्फ कागजों में काम कर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं होता और उन्हें (रहवासियों) खामियाजा भुगतना पड़ता है.

आयुक्त ने दिया व्यवस्था करने का आश्वासन

कविता नगर की समस्या पर निगम आयुक्त लोकेश्वर साहू का कहना कि मुझे इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन समस्या है तो तात्कालिक व्यवस्था की जाएगी, जिससे कॉलोनी में पानी न भरे. उन्होंने फिलहाल जोन कमिश्नर से जानकारी लेने की बात कही…