रायपुर। मकान मालिकों द्वारा किराए को लेकर किरायेदारों को परेशान करने की खबर के बाद अब स्कूल संचालकों द्वारा पालकों को फीस की नोटिस भेजे जाने की भी खबरें आ रही है. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इसकी शिकायत स्कूल शिक्षा सचिव से की है और उन्होंने मांग की है कि लॉक डाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में पालकों को फीस पटाने के लिए एक माह की कम से कम छूट मिलनी चाहिए.

स्कूलें बंद रही फिर भी बस की फीस साथ में जोड़ रहे

सत्यनारायण शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि उनके पास कई पालकों के फोन आए हैं. जिसमें उन्होंने निजी स्कूल संचालकों की शिकायत की है कि स्कूल संचालक, पालकों के मोबाइल में फीस जमा करने की नोटिस भेज रहे हैं. मार्च समाप्त होने से पहले ही मार्च की फीस मांगी जा रही है. पालकों ने यह भी बताया कि स्कूल बसों की फीस भी उसमें जोड़ रहे हैं जबकि स्कूल जनवरी-फरवरी से ही बंद है. ऐसे में मार्च की स्कूल की फीस के साथ बस की भी फीस मांगी जा रही है.

सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पालकों का कहना है कि कि लॉक डाउन की वजह से उनके काम-धंधे सब बंद हो गए हैं ऐसे में स्कूल की फीस भी उनकी जेब पर भारी पड़ेगी. उनका कहना है कि जिस तरह से किरायेदारों को मकान का किराया पटाने के लिए एक माह की छूट मिली है उसी तरह उन्हें भी छूट मिलनी चाहिए.

इस मामले में स्कूल शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने कहा कि, सत्यनारायण शर्मा ने फोन पर शिकायत की है. हम उनकी शिकायत के आधार पर इसका कानूनी परीक्षण कराएंगे.