हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है। आज एक तरफ प्रदेश भर के सभी लोग इस लोकतंत्र के त्यौहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ मतदान दिवस के दिन औद्योगिक इकाइयां चालू थी। जिसे निरिक्षण के दौरान टीम ने बंद कराया। बता दें कि कार्यपालक-संचालक MPIDC राजेश राठौर के मार्गदर्शन में अचानक निरीक्षण हो रहा है। 

जिंदगी का आखिर मतदान: पोलिंग बूथ पर वोट डालते ही महिला को आया अटैक, थम गई सांसें

दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते  हुए कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश के अनुसार इंदौर जिले की औद्योगिक इकाइयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। आज सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान इकोपब स्टील कंपनी में 8 श्रमिक, अशोक वायर लिमिटेड में 6 श्रमिक तथा एक अन्य कंपनी उत्तम प्लास्टो वेयर में लगभग 10 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। 

कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर हमला: बदमाशों ने कार के शीशे तोड़े, गाड़ी में रोते दिखे रिश्तेदार

एमपीआईडीसी के कार्यपालिक संचालक राजेश राठौर ने बताया है कि यहां कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित दल द्वारा कार्यवाही की गई और यूनिट को मौके पर ही बंद कराया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी द्वारा मतदान दिवस पर जिले के सभी औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने के आदेश जारी किये गये हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus