संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की एक टिप्पणी पर जमकर ठहाके लगे. यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हसते हुए नजर आए.

कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को जब महिला प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर बोलते हुए सरकार को लोकसभा में हासिल बहुमत के बारे में बात कर रहे थे तो वह कह गए, ‘आपका इतना बहुमत है, पहले 330-334 थे, अब तो 400 पार हो रहा है.’ उनके इतना कहते ही सभापति जगदीप धनखड़ व पीएम मोदी समेत सत्तापक्ष के सदस्यों की हंसी छूट गई.

खरगे ने बयान को स्पष्ट करने का प्रयास किया तो पीयूष गोयल ने कहा, ‘आज, खरगे जी ने सच कह दिया और यह सच के अलावा कुछ नहीं है.’ धनखड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नेता प्रतिपक्ष को कभी इतनी सराहना नहीं मिली. आपके भाषण को सराहा जा रहा है.’ खरगे ने जवाब दिया, ‘मुझे पता है इसकी प्रशंसा क्यों की जा रही है. वे (भाजपा) अपना ढिंडोरा पीट रहे हैं, कह रहे हैं उन्हें 400 या 500 सीटें मिलेंगी… वे 100 सीटें भी पार नहीं करेंगे. आइएनडीआइए मजबूत है.’

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- शिक्षा ही देश को ऊपर ला सकती है

खरगे ने आगे कहा कि राष्ट्र के निर्माताओं को कभी भुलाया नहीं जाना चाहिए. शिक्षा ही देश को ऊपर लाने का काम करती है और जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे और संविधान की रक्षा नहीं करेंगे तो कमजोर वर्ग के लोगों और गरीबों के विकास को विकास का लाभ नहीं मिलेगा.