रायपुर. 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों का हड़ताल लगातार जारी है.आज सातवें दिन बारिश भी इनके हौसले को नहीं तोड़ पाई.आज भी बड़ी संख्या में एम्बुलेंस कर्मचारी रैनकोट और छाता लेकर ईदगाह भाठा मैदान में डटे रहे. कर्मचारियों को हड़ताल की अनुमति नहीं दी गयी है.उनके द्वारा लगाए पंडालों को प्रशासन द्वारा निकाल दिया गया था. तब से वो खुले आसमान के नीचे बैठकर मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे है.
इस बार अपनी मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों पर बारिश का भी कोई असर नही दिखाई पड़ रहा है. बारिश के बीच हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि, चाहे आंधी आये या तूफान, लेकिन वो पीछे हटने वाले नही है. सरकार सिर्फ नई निविदा की बात करती है. पिछले सात वर्षों से जीवीके ने कर्मचारियों का शोषण किया है. सरकार इसमें स्थाई हल निकाले. हम हर मुश्किल हालातों में ड्यूटी करते है और हर मुश्किल हालातों में अपनी जायज मांगों को लेकर लड़ने को तैयार है. कर्मचारियों का कहना है कि,सरकार को उनकी मांगों को मानना ही पड़ेगा.
वही दूसरी तरफ हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों पर जीवीके लगातार सख्त कदम उठाते नजर आ रही है. अब तक जीवीके ने 46 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति कर दी है. इसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भी शामिल है.
बता दें कि पिछले 7 दिनों से प्रदेशभर के 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारी ठेका प्रथा बंद करने, न्यूनतम मजदूरी सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है. और इनके हड़ताल पर जाने से एम्बुलेंस सेवा ठप होती नजर आ रही है. हालांकि सरकार वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात लगातार दावे कर रही है.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=g7teCW0DGPs[/embedyt]