नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम (एमसी) ने आज शुक्रवार को भी अवैध रूप से निर्मित ढांचों को गिराना जारी रखा है. नई रिपोर्ट के अनुसार, शहर के विष्णु गार्डन क्षेत्र में ख्याला रोड सहित शहर के कई स्थानों पर निगम का बुलडोजर चल रहा है. जेसीबी बुलडोजर दुकानों के विस्तारित क्षेत्र को ध्वस्त कर रहे हैं. नगर निगम की कार्रवाई का निवासियों द्वारा विरोध नहीं करने पर भी मौके पर पर्याप्त पुलिस बल है. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 1,032 नए मामले दर्ज, देश में 2,841 तक पहुंचा आंकड़ा, 9 मरीजों की मौत
लोगों ने नोटिस नहीं मिलने की कही बात
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया है. अगर एमसीडी ने हमें सूचित किया होता, तो हम खुद अतिक्रमण हटा देते. इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली में चल रहे विध्वंस अभियान को रोकने का आग्रह किया है. मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि नागरिक एजेंसी के प्रस्तावित अभियान से दिल्ली में 60 लाख से अधिक लोग बेघर हो जाएंगे. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का बुलडोजर करोल बाग, समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन और सेक्टर 18 रोहिणी मेट्रो स्टेशन के बीच भी चल रहा है. अतिक्रमण (अस्थायी और स्थायी दोनों) हटाया जा रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी अंचल के प्रशासनिक अधिकारी ने समयपुर बादली थाने के एसएचओ को पत्र लिखकर क्षेत्र में संयुक्त अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिसकर्मियों सहित 400 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था.
पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की मांग
इसके अलावा, नरेला में बवाना जेजे कॉलोनी में भी विध्वंस अभियान चलाया जा सकता है. एसएचओ बवाना को लिखे पत्र में कार्यकारी अभियंता (नरेला जोन) ने महिला पुलिसकर्मियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की, ताकि बिना किसी कानून-व्यवस्था की समस्या के विध्वंस या अतिक्रमण हटाने के अभियान को सुचारू रूप से चलाया जा सके. कार्यपालक अभियंता ने पत्र में उल्लेख किया कि उन्हें क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध मांस की दुकानों के संबंध में विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई हैं.
गुरुवार को मदनपुर खादर इलाके में जमकर हुआ विरोध-प्रदर्शन, आप विधायक को किया गया गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अधिकारियों के गुरुवार को मदनपुर खादर इलाके में पहुंचते ही विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे. हालांकि स्थानीय लोगों के आंदोलन और नारेबाजी के बीच नगर निकाय ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी. अभियान के दौरान दो पांच मंजिला निमार्णाधीन इमारतों को गिरा दिया गया. बाद में आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए और एक घंटे के भीतर ही आंदोलन हिंसक हो गया और विधायक को पुलिस ने पहले हिरासत में ले लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी नजरबंदी का विरोध करने की कोशिश की और पथराव किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. हंगामे के बीच कई लोगों को हिरासत में लिया गया. इलाके में कुछ घंटों तक स्थिति तनावपूर्ण रही और फिर धीरे-धीरे सामान्य हो गई. विधायक खान और उनके 5 समर्थकों को बाद में धारा 186, 332, 353, 147, 148, 149 और 153 भारतीय दंड संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक