नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधनी में गुरुवार को कोरोना के मामले फिर से 4 अंकों में 1,032 दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 970 मामले आए थे. इस बीच किसी भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस बीच कोविड पॉजिटिविटी रेट भी मामूली रूप से बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गया है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 5,000 से नीचे गिरकर 4,928 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,306 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,67,061 हो गई है. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,743 है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के हरित क्षेत्र के संरक्षण के लिए लगेंगे 10 लाख पौधे, ईएफसी बैठक में परियोजना को मिली मंजूरी

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26,184

नए कोविड मामलों के साथ शहर में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 18,98,173 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,184 है. शहर में कोविड के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या 1,875 है. कुल 28,386 नए टेस्ट किए गए, जिसमें 19,417 RT-PCR और 8,969 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटों में किए गए टेस्टों की कुल संख्या 3,81,50,973 हो गई, जबकि 18,108 टीके लगाए गए. इन टीकों में 2,216 पहली खुराक, 7,502 दूसरी खुराक और 8,390 एहतियात खुराक दी गई. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,38,19,795 है.

ये भी पढ़ें: चीन से भेजा गया 32 करोड़ रुपए का 61.5 किलो सोना, DRI ने किया जब्त

भारत में शुक्रवार को कोरोना के 2,841 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटों के दौरान महामारी से नौ लोगों की मौत हुई है. यहां पिछले दिन कोरोना के कुल 2,827 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे में 9 लोगों की मौत होने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,24,190 हो गया. देश में सक्रिय मामले 18,604 हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 3,295 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वाले रोगियों की कुल संख्या 4,25,73,460 हो गई. भारत की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में देश भर में कुल 4,86,628 कोरोना टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 84.29 करोड़ हो गए हैं. शुक्रवार की सुबह तक भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 190.99 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,38,51,277 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.

भारत में कोरोना के 2,841 नए मामले

ये भी पढ़ें: खतरे की घंटी: पंजाब में खालिस्तानी समर्थक सक्रिय, स्लीपर सेल को भी किया जा रहा एक्टिव, हवाला चैनल के माध्यम से जुटाया जा रहा धन, ISI का सीधा कनेक्शन