शब्बीर अहमद, भोपाल। गरीबों के घर को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश में अब हर गरीब को घर मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हर गरीब को घर देने का गुरुवार को ऐलान किया। मुख्यमंत्री आवासी भू अधिकार योजना (Chief Minister Housing Land Rights Scheme) के तहत प्रदेश सरकार सभी गरीबों को आवास देगी।
निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के गरीब-भाई बहनों के लिए प्रदेश सरकार से आज एतिहासिक फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासी भू अधिकार योजना ऐसे गरीब जहां एक से ज्यादा परिवार रहते हैं। उनको सरकार निशुल्क रहने के लिए प्लॉट उपलब्ध कराएगी। उनके पास आवास का पट्टा भी होगा। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) में मकान बनने की राह भी खुल जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने इस धरती पर जन्म लिया है, उसे घर मिलने का पूरा अधिकार है। रहने के लिए उसके नाम के जमीन का टुकड़ा उसके पास हो। लिहाजा सरकार ने हर गरीब को प्लॉट देने का निर्णय लिया है।