पंजाब के बरनाला से रिश्वत के मामले में गिरफ्तार तहसीलदार सुखचरण के मामले में विजिलेंस ने अहम खुलासे किए हैं। तहसीलदार सुखचरण सिंह के बैंक लॉकर खंगाला गया तो विजिलेंस के होश उड़ गए। किसी ने सोचा नहीं था कि लॉकर से इतनी भारी मात्रा में सोना निकलेगा। आपकी काली करतूत को छुपाने के लिए तहसीलदार ने लॉकर में सोना छुपाया था।
यह बड़ा सवाल है की आखिर सुखचरण सिंह के पास इतना सोना कहां से आया। तहसीलदार सुखचरण सिंह अपना बैंक लॉकर नहीं खोलने दे रहा था लेकिन विजिलेंस ने कोर्ट से मंजूरी लेकर यह उक्त कार्रवाई की है।

मिले सोने का ईटा
बता दें कि सुखचरण सिंह के लॉकर से 400 ग्राम की सोने की ईंट, ज्वैलरी, चांदी के गिलास और सिक्के बरामद हुए हैं। सोने-चांदी की कीमत करीब 43 लाख है। सोने की ईंट की कीमत ही केवल 32 लाख रुपए हैं। विजिलेंस उक्त रिश्वत के मामले में पकड़े गए सुखचरण सिंह के अन्य खातों की भी जांच कर रही है। विजिलेंस ने उक्त बरामद सामान की जानकारी रेवेन्यू विभाग को दे दी है।
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम