हमारे देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ज्यादातर लोग बुरी नजर पर विश्वास करते हैं. कई लोग इस अवधारणा में विश्वास करते हैं कि कोई ऐसी अज्ञात शक्ति हो सकती है जो जाने-अनजाने में आपको नुकसान पहुंचा सकती है. इसे बुरी नजर के नाम से जाना जाता है और इससे बचने के कई उपाय भी सुझाए जाते हैं. इन उपायों में से एक है घर में Evil Eye रखना. ऐसा माना जाता है कि Evil Eye अगर आप घर के कुछ विशेष स्थानों पर लगाती हैं तो आपके जीवन में इसके बहुत शुभ फल मिलते हैं और किसी भी नकारात्मक शक्ति से बचाव किया जा सकता है.

ऐसा माना जाता है कि घर में Evil Eye रखने से आपके घर में किसी भी नकारात्मक शक्ति का प्रवेश नहीं होता है या फिर बुरी शक्तियां इससे टकराकर वापस लौट जाती हैं और घर की सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. आज हम आपको बताएंगे कि Evil Eye घर की किन जगहों पर लगानी चाहिए और ऐसी कौन सी जगहें हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए. 

कैसे लगती है बुरी नजर

बुरी नजर को किसी ऐसे अभिशाप की तरह माना जाता है जो आपके जीवन में समस्याओं का कारण बन सकती है. अगर आपके घर में या आपको बुरी नजर लग जाती है तो ये आपके जीवन में कई समस्याओं का कारण बन सकती है. इसकी वजह से आपकी प्रगति रुक सकती है, आपके करियर में बाधाएं आ सकती हैं, आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं. हालांकि इसे अंधविश्वास की तरह भी देखा जा सकता है.

क्या होता है Evil Eye यंत्र

कई सालों से लोग अज्ञात शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जाओं से बचने के लिए एक यंत्र या ताबीज का इस्तेमाल करते हैं, इसे हम Evil Eye नाम से जानते हैं. Evil Eye आमतौर पर लोग कलाई में पहनते हैं. इसकी ताबीज गले में पहनते हैं और घर के बाहर इसे लगाते हैं, जिससे बुरी नजर न लगे. अगर आप घर की बुरी नजर से बचाने के लिए Evil Eye लगाती हैं तो आपको इन्हें कुछ विशेष जगहों पर ही लगाना चाहिए. आइए जानें इसके बारे में.

घर के लिविंग रूम में लगाएं Evil Eye

अगर आप Evil Eye को घर के लिविंग रूम में रखते हैं तो इसके विशेष लाभ हो सकते हैं. इसे इस तरह से लिविंग रूम में लटकाएं कि इसकी दिशा मेहमानों की दिशा के विपरीत होना चाहिए. आप खिड़कियों पर Evil Eye वाला शीशा भी लगा सकती हैं.

घर के स्टडी रूम में लगाएं Evil Eye

अगर आप बच्चों का पढ़ाई में मन केंद्रित करना चाहती हैं तो इसे घर के स्टडी रूम में लगा सकती हैं. इससे बच्चों पर किसी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होता है और पढ़ाई में मन लगा रहता है.

बेडरूम में लगाएं Evil Eye

इसके साथ ही पति-पत्नी के रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको इसे बेडरूम में लगाना चाहिए. ये सामंजस्यपूर्ण, सुखद और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए इसे सबसे अच्छी युक्ति माना जाता है.

घर के बगीचे में लगाएं Evil Eye

Evil Eye को बगीचे के पेड़ पर लटकाने से सभी अनुकूल ऊर्जाएं आकर्षित होती हैं. इसे बगीचे में लटकाते समय इसका मुख दक्षिण दिशा की ओर करने से बचें. इससे इसका पूर्ण लाभ होता है. इसे बगीचे के बीचों-बीच या उत्तर दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है.

घर के मुख्य द्वार पर लगाएं Evil Eye

Evil Eye को आमतौर पर लोग घर के मुख्य द्वार पर भी लगाते हैं. आप इसे यदि मुख्य द्वार के दाहिनी तरफ लगाती हैं तो आपके घर के भीतर किसी भी नकारात्मक शक्ति का प्रवेश नहीं हो सकता है. यह आपके घर के नजर दोषों को दूर करने में मदद करती है. मुख्य द्वार वह स्थान होता है, जहां से किसी भी ऊर्जा का प्रवेश होता है, इसलिए इस स्थान पर Evil Eye जरूर लगाएं.

ऑफिस डेस्क में रखें Evil Eye

अगर आप ऑफिस डेस्क में Evil Eye रखती हैं तो आपका काम में मन लगता है और आपको इसके अच्छे प्रभाव अपनी नौकरी में दिखाई दे सकते हैं. आपको Evil Eye बिजनेस डेस्क पर भी लगाना चाहिए जिससे आपको व्यापार में लाभ हो सकें.