वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले वाराणसी में ईवीएम को लेकर विवाद जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने वाराणसी में ईवीएम के रखरखाव और ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिम्मेदार एडीएम आपूर्ति नलिनी कांत सिंह को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि मंगलवार रात में ही जब हंगामा हो रहा था तो मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने ईवीएम मूवमेंट प्लान शेयर करने में चूक की बात स्वीकार की थी. तभी से अंदेशा था कि इस मामले में कोई ना कोई कार्रवाई जरूर होगी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट को चुनाव आयोग भेजा गया था. आयोग से मिले निर्देश के बाद नलिनी कांत सिंह को निलंबित कर दिया गया. चुनाव आयोग ने माना है कि ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. इससे पहले डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा भी एनके सिंह को ईवीएम के प्रभारी पद से हटाते हुए उन्हें निर्वाचन के कार्यों से अलग कर दिया था. उनके मतगणना केंद्र जाने पर भी रोक लगा दी गई थी.

डीएम के मुताबिक, नलिनी कांत सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और राजनैतिक दलों को मूवमेंट प्लान शेयर किए बिना ही ईवीएम को प्रशिक्षण कार्य के लिए यूपी कॉलेज भेजा. उनकी इस लापरवाही की वजह से वाराणसी के प्रत्याशियों में बहुत बड़े भ्रम की स्थिति फैली, जिसे नियंत्रित करने में वाराणसी जिले की छवि गंभीर रूप से धूमिल हुई. ऐसी गंभीर अनियमितता के कारण नलिनी कांत सिंह अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) पर कार्रवाई हुई है.

इसे भी पढ़ें – सपा का दावा- वाराणसी के कमिश्नर ने माना EVM विवाद में हुई चूक

बता दें कि ईवीएम की अदला-बदली का आरोप लगाकर मंगलवार रात वाराणसी के पहड़िया मंडी स्थित मतगणना केंद्र के बाहर समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों को कार्यकर्ताओं ने खासा हंगामा किया था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सरकार और चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए थे. वाराणसी में प्रदर्शनकारियों को समझाने में प्रशासन को नाकों चने चबाने पड़े थे. मंगलवार की रात पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर पांच हजार से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बवाल किया था. जबकि अधिकारियों का कहना है कि मालवाहक वाहन से ईवीएम यूपी कॉलेज में कर्मचारियों के मतगणना प्रशिक्षण के लिए जा रहा था. वाराणसी में नलिनी कांत सिंह की जगह पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार को  ईवीएम का नोडल प्रभारी बनाया गया है.