पटना। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की ‘औकात’ बताने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रविवार को जनता दल यूनाईटे़ड पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने के बाद चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने अपने को पार्टी का अनुशासित सदस्य बताते हुए इसे पार्टी पदाधिकारियों पर छोड़ दिया.

इसके पहले डीजीपी पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से राजनीतिक में उतरने के कयासों को विराम देते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से उनके निवास में मुलाकात की, इस दौरान नीतिश कुमार ने उन्हें पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाई. पार्टी में शामिल होने के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही उनसे (नीतीश कुमार) प्रभावित रहा हूं, जिस तरह से पुलिस को सहयोग करने का काम, आपराधिक और असामाजिक तत्वों के प्रति पूरी सख्ती बरतने के आदेश दिए. किसी भी प्रशासनिक कार्रवाई में किसी भी तरह का हस्तक्षेप उन्हें बर्दाश्त नहीं था, ये बात मुझे बहुत अच्छी लगी.