आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद राजनीतिक पार्टी से जुड़ना अब आम बात हो गई है. बिहार में भी आज कुछ ऐसा ही देखने मिला.

  विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व डीजीपी सुनील कुमार जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक सुनील कुमार को पार्टी टिकट भी दे सकती है. 1987 बैच के IPS अधिकारी सुनील कुमार शनिवार को बिहार के मंत्री और जेडीयू  के वरिष्ठ नेता ललन सिंह की मौजूदगी में पार्टी से जुड़े.

हालांकि, ललन सिंह ने ये साफ नहीं किया कि पूर्व डीजीपी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेंगे या नहीं. ललन सिंह ने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला पार्टी करेगी. JDU में शामिल होने के बाद सुनील कुमार ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर पूरा भरोसा है. मैं राजनीति में आ रहा हूं और समाज सेवा करने के इरादे से नीतीश कुमार के साथ जुड़ रहा हूं. बता दें कि सुनील कुमार पटना के SSP, DGP (होमगार्ड्स) और DGP (फायर सर्विसेस) के पद पर रह चुके हैं.

बता दें कि सुनील कुमार 31 जुलाई को रिटायर हुए थे और अब 29 अगस्त से JDU के साथ अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर रहे हैं.