रणधीर परमार, छतरपुर। इस वक्त की बड़ी खबर छतरपुर से आई है। पूर्व विधायक आरडी प्रजापति की कार पर पत्थर से हमला ( Attack on former MLA RD Prajapati) हुआ है। घटना के समय आरडी प्रजापति अपनी कार में ही बैठे हुए थे। घटना में पूर्व विधायक आईडी प्रजापति बाल-बाल बच गए। वहीं वाहन के पीछे का कांच पत्थर मारने की वजह से फूट गया। विधायक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में करते हुए हमलावरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आरडी प्रजापति छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं।

50 दांत वाला सांप: किचन में छिपकर बैठा था, इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है इसके पकड़ में आने वाला शिकार दोबारा नहीं छूटता, जानिए इसकी खासियत

वहीं उधर पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने ‘बागेश्वर धाम’ के शिष्यों पर गंभीर आरोप लागाया है। प्रजापति ने कहा कि मेरी फेसबुक पेज पर मुझे आ शब्द कहे गए और जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं फेसबुक पेज पर लिखा गया कि बागेश्वर धाम महाराज के खिलाफ जाओगे तो जला देंगे।

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची की लाशः बेरहम ‘मां’ श्मशान घाट के पास झाड़ियों में फेंककर भागी, पुलिस जांच में जुटी

पूर्व विधायक ने कहा कि इसकी मैंने कलेक्टर एसपी से लेकर सभी अधिकारियों को लिखित शिकायत की थी, जो मेरे ऊपर आज हमला किया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि बागेश्वर धाम के शिष्यों ने इस तरह की हरकत की गई है। वह मुझे मारने का प्रयास कर रहे हैं। मैंने 3 तारीख के भाषण में कुछ गलत नहीं कहा था ओबीसी के पक्ष में बात रखी थी। इसे बागेश्वर धाम वालों ने गलत तरीके से ले लिया और हमारे पीछे पड़ गए हमें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। 

पत्नी ने की पति के साथ हैवानियतः गुप्तांग पर बार-बार लात से मारकर चोट पहुंचाई, शरीर को कई जगह चाकू से काटा, युवक जिंदगी और मौत से कर रहा संघर्ष

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus