रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले बागी कार्यकर्ताओं पर भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शुक्रवार को अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय ने धरमलाल कौशिक की ओर से निष्कासित आदेश जारी करते हुए जांजगीर-चांपा के जिला उपाध्यक्ष व्यास कश्यप, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल और जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा जिला महासमुंद भेखालाल साहू और जिला पंचायत सदस्य जिला बलरामपुर केे विनय पैकरा को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन उपाध्याय, जनपद अध्यक्ष बगीचा के प्रदीप दीवान और जनपद सदस्य फरसबाहरा जिला जशपुर के कमलेश्वर नायक और रायगढ़ से पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
निष्कासित आदेश में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध प्रचार-प्रसार करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का दोषी पाया गया है. इसे पार्टी अनुशासन भंग करने का गंभीर कृत्य बताते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है.