सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश की जर्जर सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूर्ववर्ती सरकार को दोषी ठहराए जाने पर पूर्व लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने पलटवार किया है. मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री से मैं आग्रह करता हूँ कि हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट के जज से जाँच करा ली जाए. दोषी कोई भी हो उस पर कार्रवाई करें. इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : सराफा कारोबारी की हत्या, BJP नेता गिरफ्तार
पूर्व लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर जवाब देने के साथ-साथ सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की स्थिति दयनीय है और सरकार न मेंटेन करा पा रही है, और न ही सड़क बना पा रही है. लोक निर्माण विभाग को-लैप्स हो चुका है. इसके साथ ही पूछा कि क्या मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी पीडब्ल्यू विभाग की है.
मूणत ने कहा कि राजनीतिक जीवन में पारदर्शिता आवश्यक है. 15 वर्षों तक हमने भी शासन किया है. सड़क विकास निगम का गठन किया गया था. लोक निर्माण विभाग को लैप्स हो गया है. विभाग के पास पैसा नहीं है, जिसे सड़क विकास निगम को ट्रांसफर कर दिया है. यही नहीं राजधानी रायपुर के अंदर पिछले चार वर्षों में सड़कों के संबंध में कोई काम नहीं किया गया है.
पूर्व मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि अमलेश्वर थाना क्षेत्र में खुलेआम हत्या हुई. इस आपराधिक घटना के पीछे कौन है इसकी बात नहीं करते. इसका मूल दोषी कौन है इस बात का पता अब तक यह सरकार नहीं कर पाई है. पुरस्कार मिलना दूसरा परिपेक्ष्य में था, और प्रदेश में लोगों का मकान न बनाना दूसरा परिपेक्ष्य है. इस पर भी बयान जारी करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : धरती के ‘भगवान’ ने छीनी जिंदगी: प्लाज्मा की जगह चढ़ाया मौसंबी का जूस ! मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल सील…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक